नई दिल्ली। बजट के ऐलान के बाद शेयर बाजार में आज तेज उछाल देखने को मिला है, बजट के प्रस्तावों को अर्थव्यवस्था के लिए शानदार मानते हुए निवेशकों ने बाजार में आज जमकर खरीदारी की। आज के कारोबार में सेंसेक्स 2315 अंक की बढ़त के साथ 48601 के स्तर पर और निफ्टी 647 अंक की बढ़त के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ है। फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेज उछाल देखने को मिला है।
निवेशकों को 6.43 लाख करोड़ रुपये का फायदा
शेयर बाजार में बजट की वजह से निवेशकों की दौलत एक दिन 6.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। पिछले सत्र में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 186.12 लाख करोड़ रुपये था। बजट के बाद सत्र बंद होने पर मार्केट कैप बढ़कर 192.55 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानि सभी कंपनियों में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य 6.43 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से बढ़त देखने को मिल रही थी, हालांकि बजट के ऐलान के साथ ही इसमें तेज उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48764 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 14336 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया।
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
निफ्टी में शामिल शेयरों में से 45 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से भी 18 स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंडसइंड बैंक 15.14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 13.36 फीसदी, बजाज फिनसर्व 11.66 फीसदी, एसबीआई 10.95 फीसदी और एलएंडटी 9.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ यूपीएल में 4.43 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 3.66 फीसदी और सिप्ला में 2.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
कारोबार के दौरान सबसे तेज उछाल बैंकिंग सेक्टर में दर्ज हुआ है, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 8.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी सेक्टर में 6.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मेटल सेक्टर इंडेक्स 4.87 फीसदी, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 4.23 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1.72 फीसदी और आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।