नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.07 बजे 91.43 अंकों की मजबूती के साथ 27,125.93 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,387.25 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें : BSE का आईपीओ खुलेगा आज, 1.5 करोड़ शेयर बेचकर जुटाए जाएंगे 1243 करोड़ रुपए
बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.57 अंकों की गिरावट के साथ 26,990.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,329.60 पर खुला।
इन पांच कंपनियों के शेयरों में दिखी खासी तेजी
- सेंसेक्स की तेजी में HDFC बैंक, ITC, टाटा मोटर्स, HDFC और ONGC जैसी कंपनियों के शेयरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- शुरुआती कारोबार में ICICI बैंक, एल एंड टी और एक्सिस बैंक के शेयरों पर दवाब देगा गया।
यह भी पढ़ें : तीन साल में बेकार हो जाएंगे सभी ATM, डिजिटल बैंकिंग का होगा बोलबाला : अमिताभ कांत
रुपये में 13 पैसे की मजबूती, 68.05 पर खुला
- डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से रुपया आज मजबूत खुला है।
- डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 68.05 पर खुला है।
- वहीं शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रुपया 68.18 के स्तर पर बंद हुआ था।