नई दिल्ली। शेयर बाजार में 2 दिन की बढ़त के बाद आज फिर से बिकवाली हावी होती दिख रही है, सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में ही गिरावट के साथ ट्रेड हो रहे हैं, फिलहाल सेंसेक्स करीब 150 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 33024 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी भी 50.55 प्वाइंट घटकर 10133.60 पर ट्रेड हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33009.87 और निफ्टी ने 10124.75 का निचला स्तर छुआ है।
बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में है, मेटल निफ्टी 1.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3525.90 पर ट्रेड हो रहा है। लगातार दो दिन तक सबसे ज्यादा बढ़ने वाला पीएसयू बैंक इंडेक्स आज मेटल इंडेक्स के बाद दूसरा सबसे ज्यादा घटने वाला इंडेक्स है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों में कमजोरी देखी जा रही है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अंबूजा सीमेंट के शेयर हैं। बढ़ने वाली कंपनियों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, लुपिन, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और विप्रो के शेयर आगे हैं।