नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार 3 दिन की तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लगा है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 216.24 प्वाइंट घटकर 34949.24 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 55.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10633.30 पर बंद हुआ, ऊपरी स्तर पर बिकवाली की वजह से बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है।
बाजार में आज सबसे ज्यादा कमजोरी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली है, इसके अलावा मीडिया, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी ज्यादा बिकवाली आई है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, जी एंटरटेनमेंट, यश बैंक, यूपीएल और इंफ्राटेल के शेयर में दर्ज की गई है। हालांकि ज्यादातर शेयरों में बिकवाली के बावजूद कई शेयर ऐसे भी रहे जिनमें अच्छी तेजी आई है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और इंडियन ऑयल के शेयरों मे देखी गई है।