नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने 332.55 प्वाइंट घटकर 35312.52 पर क्लोजिंग दी है जबकि निफ्टी 98.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11582.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
सोमवार को बाजार में मेटल और मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा कमजोरी FMCG और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में आई है, इसके अलावा रियल्टी, PSU बैंक और ऑटो इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 33 और सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर रहे।
जून तिमाही में GDP ग्रोथ उम्मीद से बेहतर और अगस्त के दौरान ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार की गिरावट के पीछे रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह माना जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया और भी नीचे लुढ़क गया है, खबर लिखे जाने तक रुपए ने 71.04 प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ है जो अबतक का सबसे निचला स्तर है।