नई दिल्ली। बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ खुले हैं। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 37581.07 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 245.29 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37623.29 पर ट्रेड हो रहा है। निफ्टी की बात करें तो उसने भी शुरुआती कारोबार में 11344.45 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 73.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11355.55 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में आज सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल इंडेक्स और मीडिया इंडेक्स में देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। इसके अलावा मेटल, मीडिया, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी वेदांत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल हाउसिंग, यूनाइटेड फासफोरस, इंफ्राटेल और भारत पेट्रोलियम में देखी जा रही है।
रुपए की कमजोरी की वजह से आईटी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती टेक महिंद्रा में देखी जा रही है, इसके अलावा एचसीएलटेक, विप्रो और टीसीएस के शेयरों में भी मजबूती है।