नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को उठापटक का माहौल देखने को मिला, शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में जोरदार खरीदारी की वजह से रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ लेकिन बाजार बंद होने से कुछ समय पहले हावी हुई मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने आज बाजार खुलते ही 33,956.31 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ लेकिन जब बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स 59.36 प्वाइंट घटकर 33,777.38 के स्तर पर था।
निफ्टी की बात करें तो वह भी रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़का है, निफ्टी ने आज बाजार खुलने के समय 10,494.45 की नई ऊंचाई को छुआ, लेकिन बाजार बंद होने से कुछ समय पहले आई बिकवाली से निफ्टी मंगलवार के मुकाबले 19 प्वाइंट घटकर 10,444.20 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली, इसके अलावा ऑटो इंडेक्स और बैंक निफ्टी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी पर आयसर मोटर्स, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी, अंबूजा सीमेंट और एटडीएफसी बैंक के शेयरों में ज्यादा गिरावट आई।
हालांकि गिरावट के बावजूद कई कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली है। बाजार में आज रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी आई है, RCOM का शेयर 35 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 17.27 के स्तर पर बंद हुआ है।