नई दिल्ली। सरकारी बैंक और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 139.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 35599.82 पर बंद हुआ है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10808.05 के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार के शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली है। इनके अलावा मीडिया और मेटल इंडेक्स पर भी दबाव दर्ज किया गया है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल हाउसिंग, इंडियन ऑयल, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों मे देखने को मिली है। बढ़ने वाली कंपनियों में फार्मा सेक्टर के शेयर रहे, निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी लुपिन और सन फार्मा में दर्ज की गई है।
बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है जिस वजह से आज पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर दबाव देखा गया है और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। इसके अलावा थोक महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी की वजह से भी शेयर बाजार पर दबाव देखा गया है। बाजार की नजर अब शुक्रवार को जारी होने वाले विदेश व्यापार आंकड़ों पर टिकी हुई है।