नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर से नरमी देखी गई है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 73.28 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 35103.14 और निफ्टी 38.40 प्वाइंट घटकर 10679.65 पर बंद हुआ है। बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल टेक के शेयर में देखी गई है, कंपनी का शेयर करीब 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 921 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है, इसके अलावा यूपीएल, आयसर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी गई है।
बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है लेकिन बैंक ने अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं जिस वजह से आज ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों पर दबाव देखने को मिला है और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। फेडरल रिजर्व ने कहा है कि महंगाई दर के लिए उसने जो लक्ष्य तय किया है वह उसे हासिल करने के करीब है, बैंक के इस बयान से लग रहा है कि अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।