नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आई तेजी का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला है। महंगाई बढ़ने के डर से शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली, सेंसेक्स 227.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,227.99 पर बंद हुआ वहीं निप्टी 82.10 प्वाइंट घटकर 10,240.15 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज ज्यादा गिरावट ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में ही देखने को मिली है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 30 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है, ब्रेंट क्रूड ने आज 65 डॉलर के ऊपरी स्तर को छुआ है जो जून 2015 के बाद सबसे ऊपरी स्तर है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आई तेजी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ़ेगी जिससे उनपर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने का दबाव भी बढ़ेगा। इन हालात में महंगाई बढ़ने की आशंका है जिस वजह से शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में देखने को मिली, इसके बाद इंफ्राटेल, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया, यूपीएल और आयसर मोटर के शेयरों मे ज्यादा बिकवाली रही। निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से सिर्फ 12 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही और बाकी 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई, सबसे ज्यादा बिकवाली रियलिटी, बैंक और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली है।