Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एशियाई बाजारों में गिरावट से टूटा भारतीय शेयर बाजार, 32000 के नीचे आया सेंसेक्स, ITC का शेयर 15% लुढ़का

एशियाई बाजारों में गिरावट से टूटा भारतीय शेयर बाजार, 32000 के नीचे आया सेंसेक्स, ITC का शेयर 15% लुढ़का

सोमवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी आ चुकी है, सेंसेक्स 32,000 के नीचे लुढ़क चुका है

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: July 18, 2017 9:49 IST
एशियाई बाजारों में गिरावट से टूटा भारतीय शेयर बाजार, 32000 के नीचे आया सेंसेक्स, ITC का शेयर 15% लुढ़का- India TV Paisa
एशियाई बाजारों में गिरावट से टूटा भारतीय शेयर बाजार, 32000 के नीचे आया सेंसेक्स, ITC का शेयर 15% लुढ़का

मुंबई। एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी आ चुकी है, सेंसेक्स 32,000 के नीचे लुढ़क चुका है, फिलहाल सेंसेक्स 240 प्वाइंट घटकर 31,835 पर कारोबार कर रहा है वहीं निप्टी 50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,865 पर है। सोमवार को सेंसेक्स ने 32131 और निफ्टी ने 9,928 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।

आज बाजार में गिरावट के पीछे एशियाई स्टॉक मार्केट में आई कमजोरी को वजह माना जा रहा है, ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में नरमी की वजह से भारतीय बाजार में भी ज्यादातर कंपनियों के शेयर कमजोर हैं।

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट तंबाकू कंपनी ITC के शेयरों मे देखी जा रही है, GST काउंसिल की तरफ से सिगरेट पर सेस बढ़ाने की वजह से शेयर बाजार में ITC का शेयर करीब 15 फीसदी तक लुढ़क चुका है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 280 के नीचे करोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बावजूद कुछएक कंपनियों के शेयरों में बढ़त भी देखी जा रही है। आईटी और फार्मा सेक्टर की ज्यादातर कंपनियो के साथ भारती एयरटेल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement