नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में एकतरफा गिरावट का सिलसिला बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 139.61 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई और यह 38018.31 पर बंद हुआ, निफ्टी की बात करें तो उसमें 45.35 प्वाइंट की नरमी रही और यह 11476.95 पर बंद हुआ। 6 कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 878.32 प्वाइंट घट चुका है।
बुधवार को शेयर बाजार में मेटल, फार्मा और ऑटो इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखन को मिली है। सबसे ज्यादा कमजोरी मीडिया, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर में दर्ज की गई है। इनके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स और बैंक इंडेक्स पर भी दबाव देखा गया है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, लुपिन और रियालंय इंडस्ट्री के शेयरों में दर्ज की गई है। बढ़ने वाली कंपनियों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, हिंडाल्को, वेदांत और अडानी पोर्ट्स के शेयर रहे।