Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 85 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 85 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है। सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर 28227 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक बढ़कर 8734 पर बंद

Ankit Tyagi
Published : February 02, 2017 16:01 IST
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 85 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 85 और निफ्टी 18 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर 28227 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक बढ़कर 8734 पर बंद। आज के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, कॉर्पोरेशन बैंक और गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 11 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: शेयर बाजार में लिस्‍टेड होंगी रेलवे की कंपनियां, जल्‍द आएंगे IRCTC, IRCON तथा IRFC के आईपीओ

ऑटो छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

  • NSE पर IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 20070 पर बंद हुआ है।
  • फार्मा और PSU बैंकिंग इंडेक्स 2.10 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
  • वहीं, ऑटो इंडेक्स 1.31 फीसदी गिरकर 10,058 पर बंद।

यह भी पढ़े:  कैपिटल गेन टैक्‍स पर STT के जरिए शेयर बाजारों में छद्म सौदों को रोकेगी सरकार

निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट

  • निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट और 24 शेयरों में तेजी रही है।
  • पांच सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में डा रेड्डीज, टेक महिंद्रा, अरबिंदो फार्मा, सन फार्मा और भारती इन्फ्राटेल है।
  • इन सभी शेयरों में 2-3 फीसदी तक की तेजी है।
  • वहीं, पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, M&M, ACC, इंडसइंड बैंक और बॉश शामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 2-3 फीसदी तक की गिरावट है।

एक्सपर्ट्स की राय

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कहना है कि नोटबंदी के बाद जीडीपी ग्रोथ पर थोड़ा नकारात्मक असर पड़ सकता है, लेकिन फिर भी कुछ सेक्टर को इससे राहत मिली है। बजट के बाद फाइनेंशियल, कंज्यूमर-इंफ्रा सेक्टर में कमाई के मौके हैं। वहीं डिजिटल इंडिया के कारण बाकी सेक्टर में भी खरादारी के मौके दिख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement