Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 51 अंक टूटा

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 51 अंक टूटा

बीएससी का सेंसेक्‍स 129 अंक लुढ़ककर 26618 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 8210 पर कारोबार कर रहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 12, 2016 11:01 IST
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 51 अंक टूटा
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 51 अंक टूटा

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते की शुरुआत कमजोर रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 143 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला। कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़ा तथा एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख के बीच घरेलू बाजार में गिरावट आयी।

फिलहाल (सुबह 10.50 बजे) बीएससी का सेंसेक्‍स 129 अंक लुढ़ककर 26618 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 8210 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में तेजी आयी थी।

यह भी पढ़ें : रेनो की कारें जनवरी से होंगी तीन प्रतिशत तक महंगी, देने होंगे 8 हजार से 41 हजार रुपए अधिक दाम

IT, FMCG और बैंकिंग शेयरों में गिरावट

  • तीस शेयरों वाला सूचकांक 143.04 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,604.14 अंक पर खुला।
  • आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक, वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
  • नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.95 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,211.80 अंक अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद देश भर में घटी लोगों की आमदनी, खर्च में करनी पड़ रही है भारी कटौती

खराब आईआईपी आंकड़ों से टूटा बाजार

  • कारोबारियों के अनुसार औद्योगिक वृद्धि (आईआईपी) का आंकड़ा अच्छा नहीं रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई।
  • शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आईआईपी आंकड़ा जारी किया गया था।
  • इसके अनुसार अक्तूबर महीने में औद्योगिक वृद्धि में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आयी।
  • इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से भी बाजार पर असर पड़ा।
  • शुरूआती कारोबार में हांगकांग के हैंगसेंग तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक में जहां गिरावट दर्ज की गयी वहीं जापान का निक्की 0.77 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement