नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने 35518.73 का निचला स्तर छुआ और बाजार बंद होने के समय 73.88 प्वाइंट घटकर 35548.26 पर था। निफ्टी भी आज 17.85 प्वाइंट की नरमी के साथ 10799.85 पर बंद हुआ है।
सोमवार को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में देखने को मिली है, इसके अलावा आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव रहा। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को, वेदांत, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के सेयरों में देखने को मिली है।
बढ़ने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल, डॉ रेड्डी, भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, आयसर मोटर्स और जी एंटरटेनमेंट के शेयर रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।