मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की नरमी के साथ कारोबार हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी बहुत ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 31,904 और निफ्टी 9,873 के स्तर पर था। हालांकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 32,000 के ऊपर और निफ्टी 9,900 के ऊपर कारोबार करता हुआ देखा गया। लेकिन ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से बाद में बाजार बुधवार के मुकाबले गिरावट के साथ ही बंद हुए।
यह भी पड़ें: क्या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं
गुरुवार को एक्सिज बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसके कुल बैड लोन का करीब 80 फीसदी हिस्सा सिक्योर्ड है। बैंक की तरफ से आई इस जानकारी के बाद निवेशकों की तरफ से उसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से ओएनजीसी को एचपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद आज ओएनजीसी के शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिली है।