Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में हल्की नरमी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 26 प्वाइंट गिरकर बंद

शेयर बाजार में हल्की नरमी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 26 प्वाइंट गिरकर बंद

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी एक्सिज बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में देखने को मिली। NSE पर एक्सिज बैंक का शेयर 3.64 फीसदी की तेजी के साथ 539.15 पर बंद हुआ

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : July 20, 2017 17:33 IST
शेयर बाजार में हल्की नरमी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 26 प्वाइंट गिरकर बंद
शेयर बाजार में हल्की नरमी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 26 प्वाइंट गिरकर बंद

मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की नरमी के साथ कारोबार हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी बहुत ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 31,904 और निफ्टी 9,873 के स्तर पर था। हालांकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स 32,000 के ऊपर और निफ्टी 9,900 के ऊपर कारोबार करता हुआ देखा गया। लेकिन ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से बाद में बाजार बुधवार के मुकाबले गिरावट के साथ ही बंद हुए।

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी एक्सिज बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्सिज बैंक का शेयर 3.64 फीसदी की तेजी के साथ 539.15 के स्तर पर बंद हुआ वहीं ऑयल कंपनी ओएनजीसी का शेयर 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 165.50 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पड़ें: क्‍या आपने कराया था जियो का 303 रुपए का रीचार्ज, तो आपको और 28 दिन तक फ्री मिलेंगी सारी सुविधाएं

गुरुवार को एक्सिज बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसके कुल बैड लोन का करीब 80 फीसदी हिस्सा सिक्योर्ड है। बैंक की तरफ से आई इस जानकारी के बाद निवेशकों की तरफ से उसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से ओएनजीसी को एचपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद आज ओएनजीसी के शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement