नई दिल्ली। शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत के बाद एक बार फिर से दबाव देखा जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसल गए हैं। सेंसेक्स 231.74 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37926.18 तक लुढ़क गया है जबकि निफ्टी 78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11441 पर ट्रेड हो रहा है। रुपए में आई भारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है।
शेयर बाजार में आज फार्मा इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है, घटने वाले सेक्टर इंडेक्स में सबसे आगे एफएमसीजी, मेटल, मीडिय, और रियल्टी इंडेक्स हैं। इनके अलावा पीएसयू बैंक शेयरों पर भी आज दबाव देखा जा रहा है
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडियाबुल हाउसिंग, जी एंटरटेनमेंट, वेदांत, इंडसइंड बैंक, इंफ्राटेल, ओएनजीसी और भारती एयरटेल में देखी जा रही है। निफ्टी की कुल 50 में से 35 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। बढ़ने वाली कंपनियों में सन फार्मा, विप्रो, यूनाइटेड फासफोरस, डॉ रेड्डी और गेल के शेयर हैं।