![Sensex and Nifty corrects after positive start](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Sensex and Nifty corrects after positive start
नई दिल्ली। शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत के बाद एक बार फिर से दबाव देखा जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसल गए हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 38460.96 पर खुला और 38518.56 के ऊपरी स्तर तक गया, लेकिन बाद में ऊपरी स्तर पर बिकवाली हावी हुई और यह घटकर 38189.80 के निचले स्तर तक आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 34.21 प्वाइंट की नरमी के साथ 38218.74 पर ट्रेड हो रहा है।
निफ्टी में सेंसेक्स जैसा ट्रेंड
निफ्टी की बात करें तो उसमें भी लगभग इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला है, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11602.55 के ऊपरी स्तर तक गया लेकिन बाद में ऊपरी स्तर पर बिकवाली हावी होने से यह घटकर 11532.05 के निचले स्तर तक आ गया, फिलहाल निफ्टी 20.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 11561.90 पर ट्रेड हो रहा है।
आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में आज आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है, रुपए में गिरावट की वजह से आईटी इंडेक्स को सहारा मिल रहा है। घटने वाले सेक्टर इंडेक्स में सबसे आगे एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स हैं। रुपए की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज 71.28 के नए निचले स्तर को छुआ है।
बढ़ने और घटने वाले शेयर
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर, वेदांत, हिंडाल्को, यूपीएल, इंडियाबुल हाउसिंग, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, ग्रासिम, इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया में देखी जा रही है। निफ्टी की कुल 50 में से 39 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। बढ़ने वाली कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो के शेयर हैं।