नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिली लेकिन थोड़ी देर बाद ही इनमें जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा था। आज के शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 31122 अंकों का स्तर छुआ, वहीं निफ्टी भी 9600 के लेवल को पार करते हुए 9619.25 अंकों के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के कारण खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 31007 और निफ्टी 9575 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां साझा करें सरकारी विभाग, लोहे का किला न बनाएं जिसे ‘बाहुबली’ भी न तोड़ पाए : CIC
शुरू हुआ गिरावट का दौर
शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, मुनाफावसूली के दबाव में NSE का निफ्टी खबर लिखे जाते समय 9562.30 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बैंकिंग सेक्टर में 0.44 फीसदी, NSE ऑटो में 0.79 फीसदी, आईटी सेक्टर में 1.46 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.04 फीसदी की गिरावट देखी गई। सबसे अधिक गिरावट एनएसई फार्मा और एनएसई रियल्टी में दर्ज की गई जो क्रमश: 4.44 फीसदी और 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8658 और 248.20 पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : NSE की कंप्यूटरजनित खरीद-बिक्री प्रणाली में खामियों की जांच तेज, शीर्ष अधिकारी भी दायरे में
डॉलर के मुकाबले रुपए में 4 पैसे की कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की कमजोरी के साथ 64.48 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले कारोबार दिन यानि शुक्रवार को 17 पैसे की बढ़त के साथ 64.44 के स्तर पर बंद हुआ था।