नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजारों में स्थिरता भरा कारोबार देखने को मिला, सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट होकर बंद हुए, बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 33,812.26 प्वाइंट के स्तर पर था और निफ्टी 10,442.20 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कई सेक्टर इंडेक्स में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली है, पीएसयू बैंक निफ्टी 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 3623 के स्तर पर बंद हुआ जबकि रियलिटी निफ्टी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.85 पर बंद हुआ।
मंगलवार को कई ऑटो कंपनियों की सेल के आंकड़े जारी हुए हैं जिस वजह से ऑटो कंपनियों में भारी उठापटक देखने को मिली। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने और सबसे ज्याद घटने वाली कंपनी ऑटो सेक्टर की ही थी, टाटा मोटर के शानदार नतीजों की वजह से यह निफ्टी पर सबसे ज्यादा 3.24 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने वाली कंपनी बनी जबकि आयसर मोटर्स 3.91 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनी रही।
इस हफ्ते से शेयर बाजार पर लिस्ट कंपनियों के तिमाही नतीजे आना शुरू हो रहे हैं ऐसे में बाजार की नजर अब आगे आने वाले तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है।