नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत ने आज फिर से शेयर बाजार में जोश भर दिया और बाजार नया इतिहास बनाने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और 235.06 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,836.74 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स कभी भी इतनी ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब नहीं हुआ था, हालांकि पिछले महीने 33,865.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ जरूर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी आज 74.45 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुआ, सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी आज रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है। हालांकि निफ्टी की रिकॉर्ड ऊंचाई 10,490.45 है जिसे निफ्टी ने 7 नवंबर को छुआ था।
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो सेक्टर की कंपनियों में देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,000 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा मजबूती ऑटो सेक्टर की कंपनियों में ही देखने को मिली है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीवी एस के शेयरों ने आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। मारुति का शेयर 5.77 प्रतिशत बढ़ा, इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 4.79 प्रतिशत, टाटा मोटर्स के शेयर में 3.63 प्रतिशत और बजाट ऑटो के शेयर में 2.49 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।