नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 91.71 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33880.25 और निफ्टी 22.90 प्वाइंट बढ़कर 10402.25 पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर
पिछले 3-4 दिन में मेटल इंडेक्स में लगातार तेजी बनी हुई है और आज भी बाजार में मेटल इंडेक्स सबसे आगे रहा, इसके अलावा रियलिटी और बैंक इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। हालांकि हफ्तेभर से लगातार बढ़ रहे ऑटो इंडेक्स पर आज दबाव देखा गया। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में एक्सिज बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर रहे। घटने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर आगे रहे
इस हफ्ते इन नतीजों पर नजर
इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट कई महत्वपूर्ण कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं, बाजार की नजर उन नतीजों पर टिकी हुई है, बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे, इसके अलावा गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नतीजे घोषित होने हैं। अगले हफ्ते भी कई महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आने है, कंपनियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार की आगे की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।