नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 38402.96 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 7 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 38285.75 पर बंद हुआ है। निफ्टी भी 19.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11570.90 पर बंद हुआ है, निफ्टी ने 11581.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है।
बढ़ने और घटने वाले सेक्टर इंडेक्स
बाजार में आज मेटल, फार्मा और आईटी सेक्टर इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। रियल्टी, मेटल एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
किन शेयरों में तेजी और किनमें गिरावट
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर यूनाइटेड फासफोरस, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, लुपिन, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, जी एंटरटेनमेंट और सन फार्मा में सबसे ज्यादा मजबूती आई है। घटने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, वेदांत, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर आगे रहे।
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य रिकॉर्ड स्तर पर
शेयर बाजार में आज छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है और यही वजह है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार मूल्य रिकॉर्ड स्तर यानि 157 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।