मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में दिवाली से पहले ही आतिशबाजी चलने का माहौल बन गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया है, कारोबारी की शरुआत में निफ्टी ने 10,234.80 का ऊपरी स्तर छुआ है जो अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है। निफ्टी की तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 32,687.32 के ऊपरी स्तर को छुआ है जो शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर है। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार को शेयर बाजार की इस तेजी ने कुछ राहत जरूर दी होगी।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिवाली की खरीदारी की वजह से ऑटो, फाइनेशियल सर्विसेज, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा तेज लग रहे हैं। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, वेदांत, आयसर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है।
दमदार तिमाही नतीजों की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्री और टीसीएस के दमदार नतीजों के बाद इस हफ्ते भी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे आने की उम्मीद है जिस वजह से बाजार में खरीदारी दिख रही है। इस हफ्ते एसीसी, एक्सिज बैंक, बजाज ऑटो और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे, नतीजों से पहले बाजार में खरीदारी दिख रही है।