नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 38000 और निफ्टी 11500 के मनोवैज्ञानिक स्तर को ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स 372.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38090.64 पर बंद हुआ है, दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 38125.62 का ऊपरी स्तर छुआ है। निफ्टी 145.50 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 11515.20 पर बंद हुआ है और दिन के कारोबार में निफ्टी ने 11523.25 का ऊपरी स्तर छुआ है।
अगस्त के दौरान थोक महंगाई दर (WPI) में आई गिरावट का असर आज शेयर बाजार पर देखने को मिला है, अगस्त के दौरान WPI घटकर 4.53 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जुलाई में यह दर 5.09 प्रतिशत थी। महंगाई दर में आई कमी से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी है जिस वजह से बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है, सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, मेटल, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में दर्ज की गई है। इनके अलावै बैंक, ऑटो और मीडिया इंडेक्स भी अच्छी खरीदारी के साथ बंद हुए हैं। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 45 और सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी दर्ज की गई है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में आज मजबूती दर्ज की गई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी आई है और साथ में घरेलू मार्केट में रुपए में भी रिकवरी दर्ज की गई है, इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लाभ होता दिख रहा है जिस वजह से उनके शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे इंडियाबुल हाउसिंग, भारत पेट्रोलियम, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदांत, यूनाइटेड फॉसफोरस, इंडियन ऑयल, ग्रासिम और बजाज फाइनेंस के शेयर हैं। रुपए की मजबूती की वजह से आज निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में आईटी सेक्टर की कंपनियां आगे रहीं।