Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सिक्योरिटी मार्केट पर वर्चुअल संग्रहालय बनाएगा सेबी, एजेंसियों से मांगे गए आवेदन

सिक्योरिटी मार्केट पर वर्चुअल संग्रहालय बनाएगा सेबी, एजेंसियों से मांगे गए आवेदन

संग्रहालय में सिक्योरिटी मार्केट का इतिहास और बाजार के बदलावों को प्रदर्शित किया जाएगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 02, 2020 14:52 IST
sebi plan for virtual museum- India TV Paisa
Photo:PTI (FILE)

sebi plan for virtual museum

नई दिल्ली। भारतीय सिक्योरिटी मार्केट के इतिहास, दशकों के दौरान अहम बदलावों और विकास के बारे में आम लोगों को आसान तरीके से परिचित कराने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सिक्योरिटी मार्केट पर एक वर्चुअल संग्रहालय (म्यूजियम) बनाने जा रहा है। सेबी ने वर्चुअल संग्रहालय स्थाप़ित करने के लिए एजेंसियों से रुचि पत्र (Expression of Interest) मांगा है। इस संग्रहालय में भारतीय पूंजी बाजार की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। सेबी ने कहा कि यह संग्रहालय पिछले दशकों में बाजार के ढांचे, नियमन और प्रवर्तन (regulation and enforcement) को लेकर भारतीय पूंजी बाजार में हुए बदलावों और उपलब्धियों का संग्रह होगा।

सेबी के मुताबिक इन उपलब्धियों को तस्वीरों, वीडियो, लेख, खबरों, पेंटिंग, चित्रों, रेखांकन तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित लेखों और साक्षात्कार आदि के जरिये दर्शाया जाएगा। इसके साथ ही संग्रहालय में क्विज जैसे विकल्प भी होंगे जिससे लोग इससे जुड़ भी सकें। प्रस्तावित संग्रहालय में प्रतिभूति कानूनों से संबंधित इतिहास के अलावा भारत में शेयर बाजारों की स्थापना का इतिहास, प्रतिभूति बाजार के लिए महत्वपूर्ण संस्थानों मसलन यूटीआई, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के इतिहास से संबंधित सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा व्यापार से संबंधित व्यवहार, सेबी या एफएमसी के गठन के बाद और पहले के नियम, नियमन, विभिन्न राजवंशों के दौरान जिंस व्यापार, प्रतिभूति बाजारों से संबंधित ऐतिहासिक फैसलों को भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। इस संग्रहालय का मकसद लोगों में सिक्योरिटी मार्केट से जुड़ी समझ बढ़ाना है, जिससे लोग इन मार्केट से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर लाभ उठा सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement