Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार पर कोरोना वायरस के प्रभाव पर सेबी की नजर, असर का आकलन जारी

बाजार पर कोरोना वायरस के प्रभाव पर सेबी की नजर, असर का आकलन जारी

कोरोनावायरस के बढ़ते असर की वजह से बाजार में गिरावट जारी

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 04, 2020 18:28 IST
SEBI

SEBI

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानि सेबी कोरोना वायरस के पूंजी बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव पर नजर रखे हुए है। सेबी के पूर्ण कालिक सदस्य के मुताबिक सेबी असर का आतंरिक तौर पर आकलन कर रही है। हालांकि सेबी के पूर्ण कालिक सदस्य एस के मोहंती ने साफ किया कि वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की शीर्ष संस्था वित्तीय क्षेत्र विकास परिषद यानि एफएसडीसी अभी इस विचार विमर्श में शामिल नहीं हुई है। 

सेबी के पूर्ण कालिक सदस्य की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दुनियाभर में केन्द्रीय बैंक वायरस के असर को देखते हुए हरकत में आ रहे हैं। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने मंगलवार को अचानक ब्याज दर में आधा प्रतिशत की कटौती कर सबको चौंका दिया। रिजर्व बैंक ने भी मंगलवार को बयान जारी कर बाजार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। मोहंती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सेबी कोरोना वायरस और इसके बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर जागरूक है। हम इस दिशा में जरूरी कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि हमने रिजर्व बैंक का बयान देखा है। हमें इसकी जानकारी है। जो कुछ भी किया जाना है वह किया जाना चाहिये। हम आंतरिक तौर पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं। वहीं उन्होने साफ किया कि इस बारे में एफएसडीसी से अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। कोरोना वायरस के असर की वजह से ही बाजार में पिछले 9 सत्रों में से 8 में गिरावट देखने को मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement