नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि सेबी ने आज कई कदमों का ऐलान किया। सेबी के इन कदमों से शॉर्ट सेलिंग पर लगाम लग सकेगी। इन कदमों में पोजीशन की सीमा में बदलाव, कुछ खास स्टॉक्स के मार्जिन में बढ़त, एफएंडओ स्टॉक के डायनैमिक प्राइस बैंड में बदलाव शामिल हैं। नियमों में बदलाव इस तरह से किया गया है जिससे कारोबारियों के लिए शॉर्ट सेलिंग करना मुश्किल हो जाए।
सेबी के मुताबिक वो बाजार पर लगातार नजर रखे हुए हैं और उसकी समीक्षा कर रहें हैं। सेबी के मुताबिक अगर जरूरी हुआ तो और भी कदम उठाए जा सकते हैं। बाजार में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल शॉर्ट सेलिंग का इस्तेमाल वो ट्रेडर करते हैं जिन्हें बाजार में गिरावट की उम्मीद होती है। अक्सर शॉर्ट सेलिंग की वजह से बाजार में एक बार शुरू हुई गिरावट थमने का नाम नहीं लेती। वहीं सौदे पूरे कर मुनाफा कमाने के लिए निचले स्तरों पर खरीद करने की वजह से बाजार में इसी तरह तेज बढ़त देखने को मिलती है।