Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए कृषि कानूनों पर रोक लगने के बाद शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex हुआ 49,500 के पार

नए कृषि कानूनों पर रोक लगने के बाद शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex हुआ 49,500 के पार

दोपहर 1.44 बजे बीएसई सेंसेक्स 248 अंकों की तेजी के साथ 49,517.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 89.75 अंक की तेजी के साथ 14,574..50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 12, 2021 13:53 IST
SC stays implementation of three farms laws until further orders, sensex surge
Photo:FILE PHOTO

SC stays implementation of three farms laws until further orders, sensex surge

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने के तुरंत बाद भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को लाल निशान के साथ शुरुआत करने वाले शेयर बाजार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरपट भागने लगे। दोपहर 1.44 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 248 अंकों की तेजी के साथ 49,517.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 89.75 अंक की तेजी के साथ 14,574..50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया और इस दौरान एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 117.77 या 0.24 फीसदी टूटकर 49,151.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 20.95 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,463.80 अंक पर आ गया।

SC stays implementation of three farms laws until further orders, sensex surge

Image Source : REDIFFMONEY
SC stays implementation of three farms laws until further orders, sensex surge

सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे बाजार

पिछले सत्र में सेंसेक्स 486.81 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 49,269.32 पर और निफ्टी 137.50 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 14,484.75 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 55.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: PM-KISAN योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी, सरकार ने पैसा वापस लेने की शुरू की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति खरीदने पर देनी होगी स्‍पेशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट फीस

यह भी पढें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने  बैंक का लाइसेंस किया रद्द

यह भी पढें: 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप

यह भी पढें:  PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान

यह भी पढ़ें:  सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement