नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने के तुरंत बाद भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को लाल निशान के साथ शुरुआत करने वाले शेयर बाजार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरपट भागने लगे। दोपहर 1.44 बजे बीएसई सेंसेक्स 248 अंकों की तेजी के साथ 49,517.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 89.75 अंक की तेजी के साथ 14,574..50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत
सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया और इस दौरान एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 117.77 या 0.24 फीसदी टूटकर 49,151.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 20.95 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,463.80 अंक पर आ गया।
सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे बाजार
पिछले सत्र में सेंसेक्स 486.81 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 49,269.32 पर और निफ्टी 137.50 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 14,484.75 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 55.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: PM-KISAN योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी, सरकार ने पैसा वापस लेने की शुरू की प्रक्रिया
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति खरीदने पर देनी होगी स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फीस
यह भी पढ़ें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने बैंक का लाइसेंस किया रद्द
यह भी पढ़ें: 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप
यह भी पढ़ें: PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान
यह भी पढ़ें: सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...