नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 15000 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिए छह मर्चेन्ट बैंकरों की जल्दी ही नियुक्ति करेगा। सूत्रों ने कहा कि चयन प्रक्रिया जारी है और इस बारे में अंतिम निर्णय से पहले कुछ समय लगेगा। आपको बता दें कि बैंक पहले ही चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक पेशकश और विदेशों में शेयर जारी कर समेत विभिन्न माध्यमों से 15000 करोड़ रुपए जुटाने के लिये निदेशक मंडल की मंजूरी ले चुका है। यह भी पढ़े: मोबाइल वॉलेट के जरिये ATM से पैसे निकलाने की सुविधा देगा SBI, लगेगा 25 रुपए का शुल्क
मर्चेन्ट बैंकर्स की नियुक्ति जल्द होगी
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, ड्यूश्च बैंक, सिटी, आईआईएफएल, जेएम फाइनेंशियल और कोटक ने शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।यह भी पढ़े:SBI का Q4 मुनाफा डबल से ज्यादा बढ़ा, जनवरी-मार्च तिमाही में हुआ 2,815 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
QIP, FPO के जरिए रकम जुटाने की योजना
एसबीआई कारोबार बढ़ाने के लिए QIP, FPO के जरिए रकम जुटाने की योजना बना रहा है। पिछले महीने एसबीआई में पांच एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय हुआ था। भारतीय स्टेट बैंक ने सार्वजनिक नोटिस में कहा, बैंक की पात्र QIP, FPO के जरिये पूंजी बाजार के उपयोग की योजना है। यह भी पढ़े: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सर्विस के लिए नहीं है लाइन में लगने की जरुरत, शुरू हुई नो क्यू सेवा