नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फंसे हुए कर्ज में आई कमी की वजह से उसके शेयर में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है जिस वजह से बैंक के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2 दिन में SBI के शेयर में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है जिस वजह से बैंक बाजार मूल्य लगभग 22000 करोड़ रुपए बढ़ चुका है।
सोमवार को शेयर बाजार में बैंक का शेयर 245.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन मंगलवार को बैंक ने अपने मार्च तिमाही नतीजे घोषित किए जिनमें बैंक को घाटा तो हुआ है लेकिन बैंक के फंसे हुए कर्ज में तेजी से कमी आती दिखी है, इस वजह से मंगलवार को बैंक के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया और आज भी शेयर में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
SBI का शेयर आज 269 रुपए के स्तर को पार कर चुका है, यानि दो दिन में करीब 10 प्रतिशत तेजी आई है, इस तेजी की वजह से बैंक के बाजार मूल्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दो दिन पहले बैंक का बाजार मूल्य 2.18 करोड़ रुपए था जो आज 2.40 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है।
आज शेयर बाजार में अधिकतर कंपनियों के शेयरों पर दबाव है जिस वजह से सेंसेक्स करीब 89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34562 और निफ्टी करीब 35 प्वाइंट घटकर 10501 पर कारोबार कर रहा है। लेकिन SBI के शेयर में आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी SBI के शेयर में ही है।