Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SBI के नतीजों के बाद शेयर बाजार 4% टूटा शेयर, मार्केट कैप में 5000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट

SBI के नतीजों के बाद शेयर बाजार 4% टूटा शेयर, मार्केट कैप में 5000 करोड़ से ज्यादा की गिरावट

पिछले कारोबारी सत्र में SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.56 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर 2.51 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : February 12, 2018 11:51 IST
SBI market capitalization
SBI market capitalization down by Rs 5000 crore on poor December quarter results

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पिछले हफ्ते आए खराब तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में इसके शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर SBI का शेयर 3.8 प्रतिशत तक घटकर 285 रुपए के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। फिलहाल शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 290 पर कारोबार कर रहा है।

5000 करोड़ घटा SBI का मार्केट कैप

खराब तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में SBI के शेयर में जो गिरावट आई है उसकी वजह से बैंक की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी कमी देखने को मिली है। पिछले कारोबारी सत्र में बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.56 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर 2.51 लाख करोड़ रुपए रह गया है। मार्केट कैप में करीब 5000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

17 साल में पहली बार SBI को घाटा

पिछले हफ्ते SBI के दिसंबर तिमाही नतीजे घोषित हुए थे, बैंक ने दिसंबर तिमाही में 2416.4 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया था, 17 साल में पहली बार किसी तिमाही के दौरान SBI को घाटे का सामना करना पड़ा है। इन नतीजों की वजह से ही बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक पर फंसे कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान बैंक ने 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है।

ब्रोकरेज हाउसेज को अब भी तेजी की उम्मीद

हालांकि बैंक के ऊपर फंसे कर्ज के बोझ और खराब दिसंबर तिमाही नतीजों के बावजूद देश के ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि बैंक के शेयरों में फिर से तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने 2018-19 में SBI के शेयर के लिए 375 रुपए, कोटक सिक्योरिटीज ने 400 रुपए और इंडिया इंफोलाइन ने 360 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement