कोलकाता। SBI लाइफ इंश्योरेंस 2017 में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरिजित बसु ने कहा,
एसबीआई लाइफ का आईपीओ 2017 में आ सकता है। उन्होंने कहा कि एसबीआई ने एसबीआई लाइफ में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी गैर-प्रवर्तक समूह को बेचने की घोषणा की है, इससे पता चल सकता है कि बाजार का रूख कैसा है।
- एसबीआई की एसबीआई लाइफ में 74 प्रतिशत हिससेदारी है।
- उसने 10 प्रतिशत हिस्सेदारी अन्य सहयोग कार्डिफ को बेचने की भी पेशकश की है।
- चालू वित्त वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन पर बसु ने कहा कि पहली छमाही में नई प्रीमियम आय में 50 प्रतिशत तथा प्रीमियम नवीनीकरण में 30% वृद्धि हुई है।
- कुल प्रीमियम आय में पूरे साल की वृद्धि करीब 40 प्रतिशत होगी।
- बसु ने नोटबंदी के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रीमियम नवीनीकरण का संग्रह कम रह सकता है लेकिन एप आधारित बिक्री में वृद्धि होगी।
नोटबंदी से घटी दोपहिया वाहनों की बिक्री, हीरो और बजाज दोनों प्रभावित
- देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर महीने में 12.86 प्रतिशत घटकर 4,79,856 इकाई रह गई।
- नंवबर 2015 में उसकी बिक्री 5,50,731 इकाई रही थी।
- कंपनी का कहना है कि सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद समूचे उद्योग की बिक्री घटी है और उसकी बिक्री में भी कमी आई है।
- वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर महीने में 13 प्रतिशत घटकर 2,69,948 वाहन रह गई, जो पिछले साल नंवबर में 3,09,673 इकाई थी।
- आलोच्य महीने में मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 2,37,757 इकाई रह गई।
- आलोच्य महीने में कंपनी वाणिज्यिक वाहन बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 32,191 वाहन रही।