नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन आईपीओ कुल 22.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास शाम 6.30 तक उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनी के आईपीओ के लिए कुल 225 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है। निर्गम का कुल आकार 10 करोड़ शेयरों का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की 10,335 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू के लिये 37 लाख से अधिक आवेदन आये हैं जो 2 लाख करोड़ रुपये की मांग के बराबर है।
मर्चेन्ट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 45 गुना तथा खुदरा निवेशकों के मामले में 2.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्यूआईबी के लिये इश्यू बुधवार को बंद हुआ था वहीं अन्य बोलीदाताओं के लिये निर्गम बृहस्पतिवार को बंद हुआ है। क्यूआईबी श्रेणी 57.18 गुना सब्सक्राइब हुई है। कंपनी ने आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा 13,05,26,798 शेयरों की बिक्री पेशकश की है। इनमें एंकर निवेशकों के लिए रखे गए 3,66,69,589 शेयर भी शामिल हैं। कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाये हैं।आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 750 से 755 रुपये प्रति शेयर है।