Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. संवत 2077 में निवेशक हुए मालामाल, जानिये 2078 में किस रास्ते बरसेगी धन दौलत

संवत 2077 में निवेशक हुए मालामाल, जानिये 2078 में किस रास्ते बरसेगी धन दौलत

पिछली दीवाली में बीएसई पर लिस्ट हुई सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 169.31 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। फिलहाल ये आंकड़ा 263.07 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 04, 2021 17:02 IST
संवत 2077 में निवेशक हुए...- India TV Paisa
Photo:PTI

संवत 2077 में निवेशक हुए मालामाल

नई दिल्ली। संवत 2077 समाप्त हो चुका है और शेयर बाजार इसे लंबे समय तक याद रखने वाला है। दरअसल पिछली दीवाली से इस दीवाली तक शेयर बाजार ने नये रिकॉर्ड स्तर छुए हैं। वहीं बाजार में निवेशकों की संपत्ति नई ऊंचाइयों पर पहुंच गयी है। 

संवत 2077 निवेशकों की संपत्ति 93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन संवत 2077 के दौरान शानदार रहा। सेंसेक्स इस दौरान 16,133.94 अंक यानी 36.97 प्रतिशत मजबूत हुआ। जबकि निफ्टी 5,048.95 अंक यानी 39.50 प्रतिशत मजबूत हुआ। पिछले साल दीवाली 14 नवंबर को थी। इस दिन बीएसई पर लिस्ट हुई सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 169.31 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। 2077 के अंत में बाजार मूल्य 263.07 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानि संवत 2077 में निवेशकों के निवेश का मूल्य 93.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। 

कैसा रह सकता है संवत 2078
एस्कॉर्टस सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल के मुताबिक इस दिवाली से अगली दिवाली तक निवेशक उतने रिटर्न की बिल्कुल उम्मीद न करें जो उन्हें बीता संवत दे कर जा चुका है। उनके मुताबिक अगर कोरोना संकट नियंत्रण में रहा तो ब्याज दरों में बढ़त का सिलसिला देखने को मिल सकता है। भारत में अगले साल की शुरुआत में प्रमुख दरों में बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं फेडरल रिजर्व दिसंबर में दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, इससे बाजारों में तेजी पर लगाम लग सकता है। आसिफ के मुताबिक सकारात्मक संकेतों पर भी अगले साल निफ्टी में 5 से 10 प्रतिशत की और बढ़त संभव हैं हालांकि बाजार में करेक्शन की भी पूरी संभावना हैं। वहीं वीएम फाइनेंशियल के रिसर्च हेड विवेक मित्तल का अनुमान है कि भारत में बढ़त रहेगी लेकिन साल के दौरान उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा। 

क्या हो नये संवत में निवेशकों की रणनीति
आसिफ इकबाल के मुताबिक नये संवत में निवेशकों को कुछ नया सोचने की जरूरत है। इस साल के दौरान निवेशक थीम बेस्ड स्टॉक्स पर नजर बनायें, उसमें भी ज्यादा प्रमुखता उन शेयरों में दें जो भविष्य की प्रोद्योगिकी पर फोकस हों। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्पेशलाइज्ड कम्युनिकेशन जैसे सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट , 5G या फिनटेक या ऐसी ही किसी नई तकनीक या आइडिये पर काम कर रही कंपनियां शामिल हैं। वहीं विवेक मित्तल ने ऑटो, रियल एस्टेट हाउसिंग फाइनेंस और सरकारी बैंकों में निवेश की सलाह दी है। 

क्या है बाजार के जानकारों की दीवाली निवेश सलाह
प्रभुदास लीलाधर ने अपोलो हॉस्पिटल्स, कमिंस इंडिया, फेडरल बैंक, हिंद ऑयल और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में मौजूदा स्तरों या इससे निचले स्तरों पर खरीद की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म का अनुमान है कि इन स्टॉक्स में अगली दीवाली तक 20 से 30 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान है। ब्रोकिंग फर्म ने अपोलो हॉस्पिटल्स के लिये 3850, कमिंस इंडिया के लिये 800, फेडरल बैंक के लिये 90, हिंद ऑयल के लिये 160 और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के लिये 820 का स्टॉप लॉस भी दिया है।  

वहीं आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक नोट में मुहूर्त 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा, बाटा इंडिया, टीसीएनएस क्लोदिंग, महिन्द्रा लाइफस्पेस और वर्धमान स्पेशल स्टील में निवेश की सलाह दी है।

इसके साथ ही एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भारत पेट्रोलियम, फेडरल बैंक, मण्णापुरम फाइनेंस और यूपीएल में मौजूदा स्तरों पर निवेश की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने स्टॉक्स में 1 साल की अवधि के दौरान 15 से 30 प्रतिशत के रिटर्न का अनुमान दिया है।

वहीं वीएम फाइनेंशियल के रिसर्च हेड विवेक मित्तल ने यस बैंक, जीआईसी हाउसिंग, बजाज ऑटो, पीएनबी और इंडिया बुल्स रियल एस्टेट में मौजूदा स्तरों पर निवेश की सलाह दी है। विवेक ने यस बैंक के लिये 20 (CMP-13), जीआईसी हाउसिंग के लिये 230 (CMP-165), बजाज ऑटो के लिये 4200 (CMP-3700), पंजाब नेशनल बैंक के लिये 65 (CMP-42) और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के लिये 230 (CMP-176) का लक्ष्य दिया है। 

आसिफ ने अगले एक साल के आउटलुक के साथ इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, स्पेंसर रिटेल और बीएसई पर मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक शेयर 15-20 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं।

( दिये गये निवेश सुझाव मार्केट एक्सपर्ट्स के है, बाजार में निवेश के अपने जोखिम हैं, कृपया निवेश से पहले अपने स्तर पर भी सलाहें जांच लें)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement