नई दिल्ली। अमेरिकी करेंसी डॉलर के सामने रुपए ने मंगलवार को एक बार फिर से गिरावट के साथ शुरुआत की है, गिरावट के साथ खुलने के बाद रुपए में कमजोरी और बढ़ी है और यह फिलहाल करीब 29 पैसे घटकर 72.92 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से रुपए पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कच्चा तेल महंगा होने की वजह से तेल कंपनियों को उसे खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं जिस वजह से रुपए पर दबाव बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम बढ़कर 80.50 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी कच्चे तेल का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है जो करीब 4 साल में सबसे अधिक भाव है।