नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 73.90 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से वैश्विक आर्थिक सुधार की रफ्तार धीमी होने की आशंका है, जिसके चलते ज्यादातर क्षेत्रीय मुद्राओं की तर्ज पर घरेलू मुद्रा में भी कमजोरी है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.89 पर खुली और फिर गिरकर 73.90 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 73.84 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 90.43 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.44 प्रतिशत गिरकर 49.36 डॉलर प्रति बैरल पर था।
रिलायंस सिक्यूरिटीज ने अपने रिसर्च नोट में कहा कि ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बाद आर्थिक रिकवरी में फिर से व्यवधान आने की आशंका के चलते अमेरिकी डॉलर की मांग बढ़ गई है।
घरेलू शेयर बाजारों की बात की जाए तो 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 180.09 अंक की तेजी के साथ 46,186.78 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई निफ्टी 51.15 अंक की मजबूती के साथ 13,517.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 1153.00 करोड़ रुपये की खरीदारी की।