Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डॉलर के मुकाबले 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर की मांग बढ़ने का असर

डॉलर के मुकाबले 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर की मांग बढ़ने का असर

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे गिरकर 71.64 पर बंद हुआ है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : February 20, 2020 18:11 IST
Rupee vs dollar

Rupee vs dollar

नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपये में ये कमजोरी विदेशी बाजारों में डॉलर की मांग में बढ़त की वजह से देखने को मिली है। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.64 के स्तर पर बंद हुआ है। 

कारोबारियों के मुताबिक कोरोनावायरस का असर बढ़ने की आशंका से विदेशी निवेशक दुनिया भर से अपना निवेश निकाल रहे हैं जिससे डॉलर की मांग में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में रुपया 71.8 के स्तर तक टूटा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी के प्रमुख वी के शर्मा के मुताबिक सरकारी बैंकों के द्वारा डॉलर की बिकवाली की वजह से रुपये को सुबह का नुकसान कम करने मे मदद मिली है। उनके मुताबिक छोटी अवधि में रुपये में दबाव बना रह सकता है।

वहीं 6 प्रमुख विदेशी करंसी की बास्केट के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में आज बढ़त देखने को मिली है। इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 99.85 के स्तर पर आ गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement