नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये में शुरुआती गिरावट के बाद मजबूती देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से घरेलू करंसी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई। सोमवार को ही रुपये में 16 पैसे की गिरावट दर्ज हुई थी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज के कारोबार में दबाव के साथ 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर खुला जो कि सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे कमजोर था। कारोबार के दौरान रुपया 73.44 के दिन के निचले स्तरों तक पहुंचा हालांकि रिकवरी आने पर रुपया 73.24 के दिन के उच्चतम स्तर तक बढ़ा। यानि इसमें 20 पैसे के दायरे में कारोबार देखने को मिला। दिन के कारोबार के अंत में रुपया ऊपरी स्तरों के करीब ही बंद हुआ, जो कि पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे मजबूत था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 90.38 अंक रह गया। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 56.61 डालर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने सोमवार को 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर छुए हैं।
साल 2021 की शुरुआत से डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 31 दिसंबर को रुपया 73.07 के स्तर पर बंद हुआ था। जिसके बाद वो सुधार के साथ 4 जनवरी को 73.02 के स्तर पर बंद हुआ। ये जनवरी में अब तक रुपये का सबसे मजबूत स्तर है। 11 जनवरी को ही रुपये ने 73.40 पर क्लोजिंग दी जो जनवरी में अब तक का सबसे निचला स्तर है।