Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला

शुक्रवार के कारोबारी सत्र मेंं रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला है।

Ankit Tyagi
Published on: April 28, 2017 9:02 IST
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला- India TV Paisa
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला

नई दिल्ली। रुपए में तेजी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र मेंं भी रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसा मजबूत होकर 64.11 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 64.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 64.11 के स्तर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

3 तीन से जारी तेजी पर गुरुवार को लगा ब्रेक

रुपए में तीन दिनों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। इंपोटर्स की डॉलर मांग बढ़ने से रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 21 माह के उच्च स्तर से नीचे आकर 64.16 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। फॉरेक्स एक्सपर्ट का कहना है कि इंपोटर्स की डॉलर मांग मांग थोड़ा बढने से उतार चढ़ाव को रोकने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा हस्तक्षेप किए जाने की चर्चा थी। इससे बाजार प्रभावित हुआ।  यह भी पढ़े: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली स्टॉक, छोटी अवधि में बंपर रिटर्न की उम्मीद

62 का स्तर छू सकता है रुपया

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक ग्लोबल मार्केट में जियो पॉलिटिकल टेंशन कम हो गई है। वहीं, घरेलू इकनॉमी में पिछले काफी समय से सुधार प्रक्रिया जारी है ऐसे में रेटिंग एजेंसी की तरफ से इकनॉमी की रीरेटिंग होना बाकी है। रेटिंग सुधरने का अनुमान और इक्विटी मार्केट में तेजी से विदेशी निवेशकों का फ्लो बढ रहा है जिससे रुपए को सहारा मिला है।  विकास ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेत और घरेलू इकनॉमी पर विदेशी निवेशकों के बढ़ते भरोसे की वजह से रुपए की कीमतों में आगे भी बढ़त रह सकती है। अगर संकेत पॉजिटिव बने रहे तो रुपया छोटी अवधि में 62 का स्तर भी छू सकता है।

रुपए की मजबूती से निर्यात पर पड़ेगा बुरा असर

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्‍सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (FIEO) ने कहा कि पिछले दो माह से डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार मजबूती के चलते देश के निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में उन्होंने सरकार से इस मामले में तुरंत मदद की मांग की है।  यह भी पढ़े: म्युचूअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

निर्यातकों के संगठन FIEO ने सरकार से मांगी मदद

भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (FIEO) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनका संगठन निर्यात क्षेत्र की चिंताओं को जल्द ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के समक्ष उठाएगा और अल्पकालिक एवं मध्यकालिक दोनों तरह के समर्थन के लिए आग्रह करेगा। FIEO के गुप्ता का कहना है कि विनिर्माताओं को कुछ ब्याज सहायता के रूप में प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं इन्हें व्यावसायियों और निर्यात के अन्य क्षेत्रों को भी दिया जाना चाहिए। यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए

बीते सत्र में कुछ ऐसा रहा कारोबार

गुरुवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.05 पर काफी मजबूत खुला और 63.97 रुपए प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। बाद में यह 64.17 तक कमजोर होने के बाद अंत में पांच पैसे अथवा 0.08 फीसदी की गिरावट दर्शाता 64.16 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत तीन दिनों के दौरान रपये में 50 पैसे की तेजी आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement