Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ने का असर, 19 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ने का असर, 19 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया

डॉलर के सामने रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ ही 72.41 प्रति डॉलर पर खुला है। फिलहाल डॉलर का भाव घटकर 72.40 रुपए के भी नीचे आ गया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : September 27, 2018 9:15 IST
Rupee opens positive after government rises import duty on 19 items on Wednesday

Rupee opens positive after government rises import duty on 19 items on Wednesday

नई दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने चालू खाते के घाटे को कम करने के लिए फ्रिज, टेलिविजन, एयर कंडिशनर और वॉशिंग मशीन समेत जिन 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया है उसका असर आज भारतीय करेंसी रुपए पर देखा जा रह है, डॉलर के सामने रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ ही 72.41 प्रति डॉलर पर खुला है। फिलहाल डॉलर का भाव घटकर 72.40 रुपए के भी नीचे आ गया है।

सरकार ने चालू खाते के घाटे को कम करने के लिए 19 गैर जरूरी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया है, सरकार के इस कदम से 19 वस्तुओं के आयात पर अंकुश लगेगा जिससे विदेशी मुद्रा  बचेगी  और भारतीय करेंसी रुपए को सहारा मिलेगा। 

इन चीजों पर आयात शुल्क में हुई वृद्धि (प्रतिशत में)

वस्‍तु  पुरानी दर नई दर
एसी 10  20
वॉशिंग मशीन (10 किलोग्राम से कम) 10 20
फ्रि‍ज और एसी के लिए कम्‍प्रेशर

 7.5

10
स्‍पीकर्स 10 15
फुटवियर्स 20 25
रेडियल कार टायर्स

10

15
नॉन-इंडस्ट्रियल डायमंड

 5

7.5
डायमंड (सेमी-प्रोसेस्‍ड) 5 7.5
कृत्रिम डायमंड 5 7.5
कट और पॉलिश्‍ड कलर्ड जेम्‍स स्‍टोन 5 7.5
कीमती धातुओं के ज्‍वैलरी उत्‍पाद या कीमती धातुओं के साथ मेटल क्‍लैड 15 20
सोने या चांदी के उत्‍पाद 15 20
बाथ, शॉवर बाथ, सिंक, वाश बेसिन आदि 10 15
प्‍लास्टिक के उत्‍पाद जैसे बॉक्‍स, केस, कंटेनर, बोतल आदि 10 15
टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्‍य प्‍लास्टिक के उत्‍पाद 10 15
ऑफ‍िस स्‍टेशनरी, फर्नीचर की फ‍िटिंग्‍स, डेकोरेटिव शीट्स, बीड्स, चूड़ी आदि 10 15
ट्रंक, सूटकेश, एक्‍जीक्‍यूटिव केस, ब्रीफकेश, ट्रेवल बैग और अन्‍य बैग आदि 10 15
एविएशन टर्बाइन फ्यूल

 0

5

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement