Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चुनाव नतीजों के बाद रुपए में 26 पैसे की रिकवरी, 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला

चुनाव नतीजों के बाद रुपए में 26 पैसे की रिकवरी, 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला

चुनाव के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को रुपए में रिकवरी आई।डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 26 पैसे की रिकवरी के साथ 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 24, 2019 11:13 IST
dollar and Rupee- India TV Paisa
Photo:SOCIAL MEDIA

dollar and Rupee

नई दिल्ली। चुनाव के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को रुपए में रिकवरी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 26 पैसे की रिकवरी के साथ 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया कमजोर होकर 70.01 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एशिया और यूरोप में आर्थिक अनिश्चितताओं कारण पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आई थी।

बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमजोरी से रुपए को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) को प्रचंड बहुमत मिला है जिसके बाद अगले पांच साल स्थिर सरकार रहने से देश में सुधार के कार्यक्रमों को दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। लिहाजा रुपए में मजबूती आई है। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement