नई दिल्ली। अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए ने आज बुधवार को हल्के सुधार के साथ शुरुआत तो की लेकिन थोड़ी ही देर में रुपए की सारी बढ़त खत्म हुई और यह फिर से नए निचले स्तर तक लुढ़क गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 71.88 तक फिसल गया है जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है। मंगलवार को रुपया 71.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मंगलवार को डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर 95.68 तक पहुंच गया था, लेकिन आज इसमें हल्की नरमी है और यह घटकर 95.22 तक आ गया है।
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी दबाव देखा जा रहा है, बुधवार को अमेरिकी कच्चे तेल का भाव करीब साढ़े 3 महीने के ऊपरी स्तर यानि 71.40 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था, लेकिन आज इसमें गिरावट है और भाव घटकर 69.40 डॉलर से नीचे आ गया है।