नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को सात पैसे बढ़कर 76.18 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और विदेश में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली। इस तरह रुपये में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली, इस दौरान रुपये ने कुल 28 पैसे की बढ़त दर्ज की।
अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.33 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इसने 76.14 के ऊपरी स्तर और 76.44 के निचले स्तर को छुआ। घरेलू मुद्रा अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 76.44 पर बंद हुई। सोमवार को रुपया 76.25 प्रति डालर पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.84 पर आ गया।