नई दिल्ली। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 76.20 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने निवेशकों के सेंटीमेंट्स खऱाब हुए हैं। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने, भारत-चीन के बीच तनाव और कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते रुपये पर दबाव रहा। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों से मिले समर्थन और नए विदेशी पूंजी के प्रवाह से स्थानीय मुद्रा में गिरावट पर अंकुश लगा।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.28 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 76.17 के उच्चतम और 76.29 के निम्नतम स्तर को छुआ। इस उतार-चढ़ाव के बाद यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.14 पर बंद हुआ था।