नई दिल्ली। रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली है। घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के रुख और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। आज के कारोबार में रूपये की विनिमय दर 27 पैसे की तेजी के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार के जानकारों के मुताबिक मुख्य प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशी निधियों की ओर से पर्याप्त निवेश बढ़ने से निवेशकों की धारणा बेहतर हुई है जिससे रुपये में मजबूती देखने को मिली।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज के कारोबार के दौरान हल्की कमजोरी के साथ रुपया 74.49 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान रुपया 74.09 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा वही गिरावट आने पर यह 74.52 के निम्न स्तर तक आ गया। यानि कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे के दायरे में रहा । कारोबार के अंत में घरेलू करंसी अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की पर्याप्त तेजी को दर्शाता 74.19 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 16 पैसे सुधरकर 74.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरकर 92.22 रह गया।
घरेलू मोर्चे पर स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड स्तर छूने का सिलसिला आज ही जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.34 अंक बढ़कर 44,180.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्चर पर बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 4,905.35 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 44.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।