नई दिल्ली। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में भारतीय रुपया 25 पैसे गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव और अन्य वैश्विक मुद्राओं के बदले डॉलर में मजबूत आने से रुपये में कमजोरी देखने को मिली है। इसके साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट्स बिगड़े हैं। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों के नरम रहने और विदेशी पूंजी के प्रवाह बरकरार रहने की स्थिति ने रुपये में गिरावट एक सीमा के अंदर ही दर्ज हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 74.74 के स्तर पर खुला। कारोबार के साथ ही रुपया में और गिरावट दर्ज हुई। दरअसल शेयर बाजार में भी कारोबार के साथ तेज गिरावट देखने को मिली थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया ने 74.68 के उच्चतम और 74.97 के निम्नतम स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में यह पिछले बंद के मुकाबले 25 पैसे टूटकर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.68 पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 348.35 करोड़ रुपये की लिवाली की।