नई दिल्ली। 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज घरेलू करंसी में गिरावट देखने को मिली है। रुपये में ये गिरावट घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बावजूद देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 73.17 के स्तर पर बंद हुआ है। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंड्स की आवक बनी रहने और अमेरिकी मुद्रा में गिरावट से रुपये को कुछ समर्थन मिला, जिसके बावजूद यह गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में शुरुआत से दबाव देखने को मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.02 रुपये के स्तर पर खुली। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.02 का ऊपरी स्तर और 73.27 के निचले स्तर को छुआ। अंत में रुपया 73.17 के भाव पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लगातार देखने को मिल रही है। 22 दिसंबर को रुपया 73.84 के स्तर पर बंद हुआ। जिसके बाद से 7 सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती रही। आज की गिरावट के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपय़ा 22 दिसंबर से करीब 1 फीसदी मजबूत बना हुआ है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर चार महीने के उच्चतम स्तर 73.02 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 89.69 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 48,437.78 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,199.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,843.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।