नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ टूटकर 73.66 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के रुख के अनुसार ही कारोबार की शुरुआत से ही रुपये में दबाव देखने को मिला।
कैसा रहा आज का कारोबार
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 28 पैसे की कमजोरी के साथ 73.70 के स्तर पर खुली, हालांकि बाद में इसमें सीमित सुधार देखने को मिला, और रुपया अपना नुकसान कम करने में सफल रहा। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.66 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ था।
14 पैसे के दायरे में कारोबार
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.64 के ऊपरी स्तर को छुआ वहीं गिरावट के साथ रुपया 73.78 के निचले स्तर तक भी पहुंच गया। यानि दिन के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 14 पैसे के दायरे में कारोबार देखने को मिला। इस बीच दुनिया भर की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक में सीमित गिरावट देखने को मिली। आज डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.15 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं और उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 264.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत गिरकर 42.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।