नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी तथा कुछ एशियाई मुद्राओं में मजबूती दर्ज होने से डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 75.63 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी से रुपये को समर्थन मिला। रुपये के बंद होने तक बाजार में बढ़त का रुख था। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं और विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार जारी धन निकासी के कारण स्थानीय मुद्रा पर कुछ दबाव रहा।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.62 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता हुआ 75.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये ने दिन के उच्चतम स्तर 75.50 और निम्नतम स्तर 75.72 को छुआ। सोमवार को रुपया-डालर विनिमय दर 75.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।